ADVERTISEMENTS:

This article provides a paragraph on AIDS especially written in Hindi language.

एडस् (AIDS) का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यूनो डेफीशिएन्सी सिन्ड्रोम है । यह बहुत ही घातक रोग है । जो शरीर के प्रतिरक्षी तंत्र को प्रभावित करता है । इस कारण मनुष्य की रोगों से लड़ने की क्षमता कम होती जाती है ।

 

रोग होने का कारण:

ADVERTISEMENTS:

एडस् HIV नामक वायरस के कारण होता है ।

रोग फैलता कैसे हैं:

i. संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति में इस रोग का संक्रमण प्राय: यौन संबंधों के दौरान,

ADVERTISEMENTS:

ii. रक्त लेते समय एवं इंजेकशन लगवाते समय दूषित सुई से,

iii. ब्लेड से, उस्तरे से तथा नाई द्वारा काम में लाए जाने वाले धारदार उपकरणों से होता है ।

iv. मां को AIDS है तो उसके गर्म में पल रहे बच्चे को भी एड्स हो सकता है ।

लक्षण:

i. लसीका ग्रंथियों में सूजन आती है ।

ii. रक्त की ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या में कमी आती है, जिससे-ज्वर तथा रक्त स्राव होता है ।

iii. रात्रि के समय पसीना आना ।

iv. शरीर के वजन में कमी आती है ।

ADVERTISEMENTS:

v. स्मृति कम होने लगती है । बोलने में कठिनाई तथा सोचने की क्षमता में कमी होने लगती है ।

vi. प्रतिरोधी क्षमता कम होने के कारण अन्य रोगों के संक्रमण का खतरा बढ जाता है ।

बचाव:

i. दाढ़ी बनाने के पूर्व यह सुनिश्चित करना चाहिए कि एक ही उस्तरे से सभी की दाढ़ी नहीं बनाए । दाढ़ी बनाने के लिए एक ही ब्लेड का प्रयोग न करें ।

ADVERTISEMENTS:

ii. रक्त चढ़ाने से पूर्व रक्त का HIV परीक्षण अवश्य कराना चाहिए ।

iii. सीरिंज और इंजेकशन की सुई को उपयोग के बाद नष्ट करना चाहिए ।

iv. संयमित जीवन शैली अपनाना चाहिए ।

नियंत्रण:

ADVERTISEMENTS:

i. एड्‌स से बचने के लिए अभी कोई प्रभावी उपचार की खोज नहीं हो पाई है । एडस् का बचाव ही उसका उपचार है ।